Propose Day: इन गिफ्ट के जरिए करें अपने पार्टनर से प्यार का इज़हार

By Editorji News Desk
Published on | Feb 07, 2024

प्रपोज डे गिफ्टस

जब किसी से प्यार हो जाता है, तो प्यार-ए-इज़हार करना भी जरूरी होता है. इस प्रपोज डे आप इन गिफ्ट के जरिए अपने पार्टनर से अपने दिल की बात कह सकते हैं.

रिंग

प्रपोज करने के लिए रिंग एक अच्छा ऑप्शन है. आप चाहें, तो रिंग को कस्टमाइज भी करवा सकते हैं.

फ्लावर्स

शायद ही कोई होगा, जिसे फूल पसंद न हो. ऐसे में आप अपने पार्टनर को फूल देकर अपनी फीलिंग्स बता सकते हैं.

वॉच

आप अपने पार्टनर को वॉच देकर उनसे अपने लिए जिंदगी भर का समय मांग सकते हैं.

फोटो बुक

अपने लव्ड वन को प्रपोज करने के लिए आप उन्हें उनकी फोटोज की एक सुंदर-सी बुक बनाकर दे सकते हैं.

हैंड रिटन लेटर

अगर आप थोड़े शर्मीले हैं, तो अपने प्यार का इजहार हैंड रिटन लेटर के जरिए कर सकते हैं.

आउटफिट

आप अपने पार्टनर को उनकी पसंदीदा आउटफिट गिफ्ट कर सकते हैं, जिसके साथ 'विल बी माय बेटर हाफ फॉरएवर' वाले नोट्स दे सकते हैं.