GI Tag: खजूर गुड़ और काई चटनी समेत ओडिशा की इन 7 चीजों को मिला GI टैग

By Editorji News Desk
Published on | Jan 10, 2024

ओडिशा की 7 चीज़ों को GI टैग

ओडिशा की 7 चीज़ों को जियोग्राफिकल इंडेक्स यानि जीआई टैग मिला है. इसी के साथ ओडिशा की अबतक 25 चीज़ों को ये मान्यता दी गई है.

काला जीरा चावल

कोरापुट जिले का काला जीरा चावल एक किस्म का चावल है. जो अपनी खुशबू, स्वाद और न्यूट्रिशनल वैल्यु के लिए मशहूर है. ये प्रिंस ऑफ राइस के नाम से पॉपुलर है.

मगजी लड्डू

ढेंकनाल की मगजी एक लड्डू के आकार की एक मिठाई है जिसे सिर्फ 3 चीज़ें- भैंस के दूध का छेना, चीनी और इलायची पाउडर से बनाया जाता है. ये काफी पॉपुलर है

काई चटनी

काई चटनी मयूरभंज जिले के आदिवासी समुदायों के डायट का हिस्सा है. इसे लाल चीटियों को लहसून, मिर्च, अदरक के साथ पीसकर बनाया जाता है.

लौंजिया सौरा पेंटिंग

लौंजिया सौरा पेंटिंग सबसे प्राचीन ट्राइबल आर्ट में से एक है. इसे इडिटल भी कहते हैं, ये आर्टवर्क अपनी सुंदरता के लिए काफी प्रसिद्ध् है

कपरगंडा शॉल

ओडिशा के कालाहांडी और रायगढ़ा की डोंगरिया कोंध जनजाति की महिलाओं की ओर से बुने और कढ़ाई किये कपरगंडा शॉल डोंगरिया कोंध की समृद्ध विरासत को दिखाता है

कंतेईमुडी बैंगन

नयागढ़ जिले के कंतेईमुडी बैंगन अपने तने और पूरे पौधों पर कांटों के लिए जाना जाता है. इसकी सब्जियां बेहद स्वादिष्ट लगती हैं