हर साल ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि को गंगा दशहरा मनाया जाता है. इस दिन गंगा स्नान करने का विशेष महत्व है.
इस दिन दान पुण्य करना भी काफी शुभ माना जाता है. साथ ही इस दिन कुछ चीज़ों की खरीदारी करने से घर में सुख समृद्धि आती है.
इस दिन नए कपड़े पहनना शुभ माना जाता है. माना जाता है कि इस दिन नए कपड़े खरीदकर घर लेकर आने से घर की परेशानियां दूर हो सकती है.
कहा जाता है कि इस दिन झाडू घर लेकर आने से घर में पॉज़िटिविटी आती है साथ ही सौभाग्य मिलता है.
इस दिन गंगा जल घर लेकर आएं और घर में इसका छिड़काव करें. कहते हैं ऐसा करने से घर से नकारात्मक उर्जा खत्म हो जाती है.
गंगा दशहरा पर पान खरीदना, खाना और घर के सदस्यों को खिलाना भी शुभ माना जाता है.
गंगा दशहरा के दिन भगवान शिव की भी पूजा की जाती है. इसलिए इस दिन सफेद रंग चीज़ जैसे दूध लेकर आएं और शिव जी का रूद्रअभिषेक करें.
इस दिन गुड़ भी खरीद सकते हैं. कहा जाता है कि गुड़ खरीदने से पुण्य मिलता है.