Ayodhya Ram Mandir: अगर आपने रखा है व्रत, तो इन चीजों का करें सेवन

By Editorji News Desk
Published on | Jan 22, 2024

व्रत में क्या खाएं

आज राम लला की प्राण प्रतिष्ठा है. ऐसे में अगर आपका आज व्रत है, तो आप इन चीजों का सेवन कर सकते हैं.

ड्राई फ्रूट्स

ड्राई फ्रूट्स खाने से हैल्दी फैट और एनर्जी मिलती है. इसलिए व्रत के दिन ड्राई फ्रूट्स खाएं.

मखाना

मखाना हेल्थ के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं. साथ ही, यह न्यूट्रियंट्स से भरपूर भी होते हैं. इसलिए आप व्रत के दिन मखानों का सेवन कर सकते हैं.

फल खाएं

व्रत के दौरान फल खा सकते हैं. आप केला, सेब या अपनी पसंद के किसी भी फल का सेवन कर सकते हैं.

दूध से बनी चीजें

व्रत में दही, दूध और पनीर खाया जा सकता है. दूध पीने से शरीर में ताकत भी आएगी.

साबूदाना

अगर आपका आज व्रत है, तो आप साबूदाना खा सकते है. साबूदाना खाने से शरीर को एनर्जी मिलती है.

आलू

व्रत के दिन उबले हुए आलू खाए जा सकते हैं. इसके अलावा, आप चाहें, तो आलू को फ्राई भी कर सकते हैं.