Weight Loss: ये फूड कॉम्बिनेशन करें ट्राई, महीनों में कम हो जाएगा वजन

By Editorji News Desk
Published on | Feb 22, 2024

फूड कॉम्बिनेशन

बढ़ता वजन एक आम समस्या बन गई है. वेट लॉस के लिए आप कुछ फूड कॉम्बिनेशन ट्राई कर सकते हैं.

ओटमील के साथ नट्स

ओट्स में फाइबर होता है, जो भूख को कम करता है. वहीं, नट्स में मोनोअनसैचुरेटेड फैट और पॉलीअनसैचुरेटेड फैट होता है, जिससे लंबे समय तक भूख महसूस नहीं होती

दाल-चावल

दाल-चावल टेस्ट के साथ-साथ हेल्दी भी होता है. वजन कम के लिए दाल-चावल का कॉम्बिनेशन बेस्ट है.

सलाद-अंडा

सलाद में कैलोरी कम होती है. वहीं अंडे में जरूरी पोषक तत्व पाए जाते हैं.वेट लॉस के लिए आप उबला अंडा और सलाद खा सकते हैं.

सब्जी के साथ दही

अगर आप वेट लॉस करना चाहते हैं, तो सब्जी के साथ दही का कॉम्बिनेशन ट्राई कर सकते हैं.

दाल-रोटी

अगर आप बढ़ते वजन से परेशान हैं, तो अपनी डाइट में दाल-रोटी शामिल करें.

ग्रीन टी के साथ नींबू

ग्रीन टी वेट लॉस के लिए असरदार मानी जाती है. ग्रीन टी के साथ नींबू वेट लॉस के लिए परफेक्ट ड्रिंक है.