Fingers swelling: ठंड में सूज गईं है उंगलियां तो करें ये घरेलू उपाय

By Editorji News Desk
Published on | Jan 16, 2024

सर्दियों में कई लोगों की हाथों और पैरों की उंगलियां सूज जाती है. सूजन की वजह से उनमें बहुत अधिक खुजली होती है जिससे काफी परेशानी होती है. आप इससे राहत पाने के लिए कुछ घरेलू उपाय ट्राई कर सकते हैं क्यों आती है उंगलियों में सूजन?

ठंड की वजह से नसें सिकुड़ जाती हैं जिससे ब्लड सर्कुलेशन पर असर पड़ता है. ब्लड जमा होने से उंगलियां लाल होने लगती है और वो सूज जाती हैं.

हीटर या आग में सीधे ना सेंके

सूजी हुई उंगलियों में खुजली होने पर हीटर या आग में सीधे ना सेंके. इससे आपकी खुजली की समस्या कम होने के बजाय बढ़ सकती है

हल्दी को तेल में मिलाकर लगाएं

हल्दी को ऑलिव ऑयल में मिलाकर गर्म कर लें और गुनगने तेल को उंगलियों पर लगाकर छोड़ दें. थोड़ी देर बाद गुनगुने पानी से धो लें, राहत मिलेगी

लहसुन का तेल

सरसों के तेल में 5-6 लहसुन की कलियां डालकर पकाएं और उसे हर रोज दिन में 3-4 बार लगाएं

नींबू का रस

नींबू के रस को गुनगुने पानी में मिला लें और कॉटन बॉल्स को इसमें डुबोकर सूजन वाली जगह पर लगाएं. उंगलियों के सूजन में राहत मिलेगी

ठंडा-गर्म ना करें

ठंड के बाद तुरंत गर्मी में जाना जैसे- गीले हाथों को आग में सेंकना जैसे कामों को करने से बचें. इससे सूजन बढ़ सकती है.