ठंड की वजह से नसें सिकुड़ जाती हैं जिससे ब्लड सर्कुलेशन पर असर पड़ता है. ब्लड जमा होने से उंगलियां लाल होने लगती है और वो सूज जाती हैं.
सूजी हुई उंगलियों में खुजली होने पर हीटर या आग में सीधे ना सेंके. इससे आपकी खुजली की समस्या कम होने के बजाय बढ़ सकती है
हल्दी को ऑलिव ऑयल में मिलाकर गर्म कर लें और गुनगने तेल को उंगलियों पर लगाकर छोड़ दें. थोड़ी देर बाद गुनगुने पानी से धो लें, राहत मिलेगी
सरसों के तेल में 5-6 लहसुन की कलियां डालकर पकाएं और उसे हर रोज दिन में 3-4 बार लगाएं
नींबू के रस को गुनगुने पानी में मिला लें और कॉटन बॉल्स को इसमें डुबोकर सूजन वाली जगह पर लगाएं. उंगलियों के सूजन में राहत मिलेगी
ठंड के बाद तुरंत गर्मी में जाना जैसे- गीले हाथों को आग में सेंकना जैसे कामों को करने से बचें. इससे सूजन बढ़ सकती है.