फीट टैनिंग को दूर करने के लिए आप कुछ सिंपल घरेलु उपाय अपना सकते हैं. यहां कुछ टिप्स हैं जो आपके पैरों की टैनिंग को कम करने में मदद करेंगे.
नींबू का रस एक नैचुरल ब्लीच है. कॉटन बॉल लेकर नींबू का रस लगाएं और 15-20 मिनट के लिए लगा रहने दे. फिर ठन्डे पानी से धो लें. इससे टैनिंग कम होगी.
दही एक नेचुरल मॉइस्चराइजर है. दही को अपने फ़ीट पर लगाएं और सूखने दे. फिर ठंडे पानी से धो लें.
एलो वेरा जेल एक और अच्छा उपाय है. एलो वेरा जेल को टैन्ड एरियाज पर लगाएं और 20-30 मिनट के लिए लगा रहने दे. फिर धो लें.
पपीते को मैश करके उसका पेस्ट बनाएं और जहां टैनिंग है वहां लगाएं. 15-20 मिनट के बाद धो लें. पपाया स्किन को एक्सफोलिएट करता है और टैनिंग को कम करता है.
आलू काटकर स्लाइसेस बनाएं और इन स्लाइसेस को पैरों पर रगड़ें. आलू के अंदर के एन्ज़इम्स स्किन लाइट करने में मदद करते हैं.
जब भी आप बाहर जाएं अपने पैरों को सनस्क्रीन से प्रोटेक्ट करें. ये टैनिंग को रोकने में मदद करेगा.