Feet Tanning: पैरों की टैनिंग दूर करने के लिए 6 आसान उपाय

By Editorji News Desk
Published on | Dec 18, 2023

पैरों की टैनिंग

फीट टैनिंग को दूर करने के लिए आप कुछ सिंपल घरेलु उपाय अपना सकते हैं. यहां कुछ टिप्स हैं जो आपके पैरों की टैनिंग को कम करने में मदद करेंगे.

लेमन जूस

नींबू का रस एक नैचुरल ब्लीच है. कॉटन बॉल लेकर नींबू का रस लगाएं और 15-20 मिनट के लिए लगा रहने दे. फिर ठन्डे पानी से धो लें. इससे टैनिंग कम होगी.

दही

दही एक नेचुरल मॉइस्चराइजर है. दही को अपने फ़ीट पर लगाएं और सूखने दे. फिर ठंडे पानी से धो लें.

एलो वेरा जेल

एलो वेरा जेल एक और अच्छा उपाय है. एलो वेरा जेल को टैन्ड एरियाज पर लगाएं और 20-30 मिनट के लिए लगा रहने दे. फिर धो लें.

पपाया पेस्ट

पपीते को मैश करके उसका पेस्ट बनाएं और जहां टैनिंग है वहां लगाएं. 15-20 मिनट के बाद धो लें. पपाया स्किन को एक्सफोलिएट करता है और टैनिंग को कम करता है.

आलू के स्लाइस

आलू काटकर स्लाइसेस बनाएं और इन स्लाइसेस को पैरों पर रगड़ें. आलू के अंदर के एन्ज़इम्स स्किन लाइट करने में मदद करते हैं.

सनस्क्रीन

जब भी आप बाहर जाएं अपने पैरों को सनस्क्रीन से प्रोटेक्ट करें. ये टैनिंग को रोकने में मदद करेगा.