मोदक से लेकर खाजा तक, जानें इन सबसे स्वादिष्ट प्रसाद के बारे में

By Editorji News Desk
Published on | Jan 19, 2024

मंदिर के प्रसाद

भारत के मंदिर केवल भक्ति और सुंदरता के लिए ही नहीं बल्कि स्वादिष्ट प्रसाद के लिए भी जाने जाते हैं.

सिद्धिविनायक

सिद्धिविनायक भगवान गणेश का मंदिर है, जो मुबंई में स्थित है. यहां का प्रसाद मोदक बेहद स्वादिष्ट होता है.

जगन्नाथ पुरी

जगन्नाथ पुरी का खिचड़ी और खाजा प्रसाद की जितनी तारीफ की जाए, उतना कम है.

श्री बांके बिहारी वृदांवन

वृदांवन मंदिर में प्रसाद के रूप में पेड़ा मिलता है. यह प्रसाद पूरे देश में प्रसिद्ध है.

वैष्णो देवी मंदिर

वैष्णो देवी मंदिर में हर साल लाखों भक्त दर्शन करने जाते हैं. इस मंदिर में खिल का प्रसाद दिया जाता है.

तिरुपति बालाजी मंदिर

क्या आपने तिरुपति बालाजी मंदिर का लड्डू प्रसाद खाया है? अगर नहीं, तो पहले दर्शन करें फिर प्रसाद का आंनद लें.

संकट मोचन हनुमान मंदिर

वाराणसी का संकट मोचन हनुमान मंदिर बेहद प्रसिद्ध है. इस मंदिर में भक्तों को बेसन का लड्डू और लाल पेड़ा दिया जाता है.