यह कंजक्टिवाइटिस किसी भी तरह की एलर्जी की वजह से होता है जो कि धूल मिट्टी, पालतू जानवर या फिर डैंड्रफ से हो सकती है.
यह कंजक्टिवाइटिस तब होता है जब आप किसी भी तरह के केमिकल के संपर्क में आए हों जैसे कि धुंआ, पूल में मौजूद क्लोरीन या फिर कोई क्लीनिंग लिक्विड.
जब आप किसी कंजक्टिवाइटिस से इन्फेक्टेड इंसान के संपर्क में आते हैं तब आपको यह हो सकता है. यह संक्रामक होता है और फ़िलहाल सबसे ज़्यादा फैल रहा है.
यह कंजक्टिवाइटिस बैक्टीरिया की वजह से होता है और यह एक दूसरे से फैलता है इसलिए इन्फेक्टेड होने पर दूरी बनाकर रखें.
यह अधिकतर कॉन्टैक्ट लेंस पहनने वालों को होता है और इसमें आंखों के पलकों के नीचे फूल जाता है.