Eye Flu In India: भारत में फैल रहा इन 5 तरह का आई फ्लू

By Editorji News Desk
Published on | Aug 04, 2023

एलर्जी कंजक्टिवाइटिस

यह कंजक्टिवाइटिस किसी भी तरह की एलर्जी की वजह से होता है जो कि धूल मिट्टी, पालतू जानवर या फिर डैंड्रफ से हो सकती है.

कैमिकल कंजक्टिवाइटिस

यह कंजक्टिवाइटिस तब होता है जब आप किसी भी तरह के केमिकल के संपर्क में आए हों जैसे कि धुंआ, पूल में मौजूद क्लोरीन या फिर कोई क्लीनिंग लिक्विड.

वायरल कंजक्टिवाइटिस

जब आप किसी कंजक्टिवाइटिस से इन्फेक्टेड इंसान के संपर्क में आते हैं तब आपको यह हो सकता है. यह संक्रामक होता है और फ़िलहाल सबसे ज़्यादा फैल रहा है.

बैक्टीरियल कंजक्टिवाइटिस

यह कंजक्टिवाइटिस बैक्टीरिया की वजह से होता है और यह एक दूसरे से फैलता है इसलिए इन्फेक्टेड होने पर दूरी बनाकर रखें.

जाइंट पैपिलरी कंजक्टिवाइटिस

यह अधिकतर कॉन्टैक्ट लेंस पहनने वालों को होता है और इसमें आंखों के पलकों के नीचे फूल जाता है.

Turmeric Detox Water