Eye Care Tips: डिजिटल ऐज में ऐसे करें आंखों की देखभाल

By Editorji News Desk
Published on | Feb 26, 2024

आई केयर टिप्स

अगर आपका ज्यादा समय स्क्रीन पर गुजरता है, तो आपको इन टिप्स से अपनी आंखों का ध्यान रखना चाहिए.

ब्राइटनेस पर दें ध्यान

आपको आई कंफर्ट के मुताबिक डिवाइस की ब्राइटनेस अडजस्ट करनी चाहिए.

सही डाइट लें

शरीर में पोषक तत्वों की कमी के कारण कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं. इसलिए डाइट पर ध्यान दें.

स्क्रीन टाइम कम करें

आई स्ट्रेस को कम करने के लिए स्क्रीन टाइम कम करने की कोशिश करें.

20-20 रूल करें फॉलो

20-20 रूल अप्लाई करें, यानी हर 20 मिनट के स्क्रीन टाइम के बाद 20 सेकंड का ब्रेक लें.

आंखों को करें ब्लिंक

अपनी आंखों को बार-बार झपकाएं, ताकि आपकी आंखें लुब्रिकेट रहें.

आई टेस्ट है जरूरी

आंखों को हेल्दी रखने के लिए आपको रेगुलर आई टेस्ट करवाना चाहिए.