तांबे से बनी भगवान की मूर्ति से लेकर बर्तन को साफ करने के लिए किसी महंगे क्लीनर की जरूरत नहीं है. आप घर में मौजूद इन 6 चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं.
तांबे से बनी चीजों को साफ करने के लिए आप टूथपेस्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं. बस टूथपेस्ट को ब्रास के आइटम पर कुछ देर रब करके गीले कपड़े से इसे पोंछ लें.
बेकिंग सोडा में नींबू का रस निचोड़कर, इन दोनों चीजों का गाढ़ा पेस्ट बना लें. इस पेस्ट से पीतल के बर्तनों को साफ करें.
1/2 कप सिरका में 1 चम्मच नमक डालकर, इस लिक्विड में एक साफ कपडे़ को भिगोकर इससे तांबे की मूर्ति को साफ कर लें.
पीतल से बने सामान को साफ करने के लिए सॉस काम आ सकता है. ब्रास आइटम पर सॉस की बूंदें डालें और कुछ देर बाद इसे कपड़े से पोंछ लें.
नींबू पर नमक को छिड़कें और इससे कुछ देर ब्रास के शो पीज को रब करें. नींबू में एसिड पाया जाता है, जो क्लीनिंग के काम आता है.
गुनगुने पानी में डिश सोप की कुछ बूंदें डालें. अब इसमें ब्रास आइटम को कुछ देर भीगने के लिए छोड़ दें.