Methi Water for Weight Loss: रोज खाली पेट पीयें मेथी का पानी

By Editorji News Desk
Published on | Nov 26, 2023

खाली पेट पीयें मेथी पानी

हर रोज खाली पेट एक गिलास मेथी का पानी पीने से वजन घटाने में मदद मिलती है

शरीर को डिटॉक्स करता है

मेथी का पानी शरीर के मेटाबोलिज़्म को एक्टिव कर शरीर के विकार को खत्म करने में मदद करता है

फैट बर्नर है मेथी

मेथी में galactomannan नाम का फाइबर होता है जो हेल्‍दी होता है और फैट को बर्न करने में मदद करता है.

लंबे समय तक भूख नहीं लगती

फाइबर से पेट लंबे समय तक भरा हुआ रहता है और फिर खाने की इच्‍छा ज्‍यादा नहीं होती.

गर्म होती है तासीर

ये ब्लड शुगर लेवल को कंट्रोल और कोलेस्ट्रॉल को कम करता है. मेथी की तासीर गर्म होती है इसीलिए पानी में एक चम्मच मेथी ही काफी होती है

ऐसे करें डायट में शामिल

आप रात में सोने से पहले मेथी की चाय भी पी सकते हैं. इसके अलावा आप अपने दाल और सब्जियों में इसका पाउडर डालकर भी खा सकते हैं