Lohri 2024: जानें लोहड़ी के दिन क्या करें और क्या न करें

By Editorji News Desk
Published on | Jan 08, 2024

लोहड़ी

इस साल 14 जनवरी को लोहड़ी मनाई जाएगी. इस त्योहार के दिन क्या करना चाहिए और क्या नहीं, इस बारे में आपको पता होना चाहिए.

सूर्य देव की पूजा करें

लोहड़ी के दिन अग्नि और सूर्य देव की पूजा करें. साथ ही, सूर्य देव को जल अर्पित करना न भूलें.

रेवड़ी दान करें

इस दिन रेवड़ी का दान करने से लाभ मिलेगा. रेवड़ी दान करने से घर में अन्न की कमी नहीं होगी.

गेहूं दें

आर्थिक स्थिती में सुधार लाने के लिए इस दिन लाल रंग के कपड़े में गेहूं बांधकर किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दान करें.

लहसुन और प्याज न खाएं

लोहड़ी के दिन लहसुन, प्याज से बनी चीजों का सेवन न करें और मांस-मछली बिल्कुल भी न खाएं.

काले कपड़े न पहनें

इस त्योहार पर काले रंग के कपड़े न पहनें. ऐसा करना शुभ नहीं माना जाता है.

अग्नि में न डालें झूठी चीजें

लोहड़ी के दिन अग्नि में मूंगफली, रेवड़ी और पॉपकॉर्न डाले जाते हैं, लेकिन इस बात का ध्यान रखें कि ये चीजें झूठी न हों.