Digestion Time: खाने को पचाने में शरीर को लगता है इतना समय

By Editorji News Desk
Published on | Jul 28, 2023

सब्ज़ियां

सब्ज़ियों को पचने में 30-40 मिनट का समय लगता है. आलू को डाइजेस्ट करने में 90-120 मिनट का समय लगता है.

Image Credit: Canva

फल

फलों को पचने में सिर्फ 15 से 20 मिनट का समय लगता है.

Image Credit: Canva

पकी हुई सब्ज़ियां

पकी हुई सब्ज़ियों को पचने में करीब 40 मिनट लग जाते हैं.

Image Credit: Canva

चिकन और मछली

चिकन को पचने में 90-120 मिनट तक लग सकते हैं. वहीं मछली को पचाने में हमारा शरीर 45-60 मिनट का समय लगाता है.

Image Credit: Canva

मिल्क प्रोडक्ट्स

दूध से बनी चीज़ों को पचाने में हमारा शरीर 120 मिनट लगा सकता है.

Image Credit: Canva

ड्राई फ्रूट्स

ड्राई फ्रूट्स को पचने में 180 मिनट लगते हैं.

Image Credit: Canva