सब्ज़ियों को पचने में 30-40 मिनट का समय लगता है. आलू को डाइजेस्ट करने में 90-120 मिनट का समय लगता है.
फलों को पचने में सिर्फ 15 से 20 मिनट का समय लगता है.
पकी हुई सब्ज़ियों को पचने में करीब 40 मिनट लग जाते हैं.
चिकन को पचने में 90-120 मिनट तक लग सकते हैं. वहीं मछली को पचाने में हमारा शरीर 45-60 मिनट का समय लगाता है.
दूध से बनी चीज़ों को पचाने में हमारा शरीर 120 मिनट लगा सकता है.
ड्राई फ्रूट्स को पचने में 180 मिनट लगते हैं.