Dengue: मच्छर भगाने के लिए घर में लगाएं ये पौधे

By Editorji News Desk
Published on | Jul 30, 2023

सिट्रोनेला

मच्छर भगाने के लिए एंटी फंगल गुण वाला सिट्रोनेला पौधा लगाएं. इस ग्रास से निलकने वाला तेल मच्छर को दूर रखता है.

Image Credit: Canva

रोज़मेरी

रोज़मेरी का पौधा काफी अच्छा नेचुरल मॉस्किटो रिपेलेंट माना जाता है. घर में इसे ठंडी और सूखी जगह पर रखें.

Image Credit: Canva

तुलसी

तुलसी का पौधा एक हर्ब तो है ही. इसे इंसेक्ट रिपेलेंट भी माना जाता है, जो मच्छर-मक्खी को दूर रखता है.

Image Credit: Canva

गेंदा

गेंदे का पौधा आमतौर पर घर में आसानी से मिल जाता है. ये मच्छर भगाने के लिए एक दम सही पौधा है.

Image Credit: Canva

पुदीना

ड्रिंक्स में फ्रेशनेस बनाने के अलावा पुदीना घर से कीड़े-मकौड़े और मच्छरों को दूर रखने में मदद करता है.

Image Credit: Canva

नीम

मच्छर, मक्खी और कीड़ों को घर से दूर रखने के लिए घर में नीम का पौधा ज़रूर लगाएं.

Image Credit: Canva