Dengue: डेंगू और गंभीर डेंगू के लक्षण और बचाव

By Editorji News Desk
Published on | Jul 27, 2023

बुखार होना

2 से 7 दिनों के लिए 104 डीग्री बुखार हो तो उसे डेंगू हो सकता है.

Image Credit: Canva

डेंगू के लक्षण

बुखार के साथ तेज़ सिरदर्द, आँखों के पीछे दर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द और उल्टी होना डेंगू के लक्षण हैं.

Image Credit: Canva

गंभीर डेंगू के लक्षण

पेट में तेज़ दर्द होना, प्लाज़्मा लीक होना, सांस लेने में तकलीफ होना, नाक या मसूड़ों से खून आना, उल्टी में ख़ून आना, ऑर्गन्स में खराबी आना

Image Credit: Canva

डेंगू के बचाव

डेंगू होने के कम से कम एक हफ्ते तक मच्छर के काटने से बचें. सॉलिड वेस्ट सही से डिस्पोज करें. जितना हो सके शरीर को ढककर रखें.

Image Credit: Canva

पानी बदलें

हर हफ्ते जमा किए हुए पानी को बदलें, कहीं पानी जमा ना होने दें और पानी को ढककर रखें.

Image Credit: Canva