2 से 7 दिनों के लिए 104 डीग्री बुखार हो तो उसे डेंगू हो सकता है.
बुखार के साथ तेज़ सिरदर्द, आँखों के पीछे दर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द और उल्टी होना डेंगू के लक्षण हैं.
पेट में तेज़ दर्द होना, प्लाज़्मा लीक होना, सांस लेने में तकलीफ होना, नाक या मसूड़ों से खून आना, उल्टी में ख़ून आना, ऑर्गन्स में खराबी आना
डेंगू होने के कम से कम एक हफ्ते तक मच्छर के काटने से बचें. सॉलिड वेस्ट सही से डिस्पोज करें. जितना हो सके शरीर को ढककर रखें.
हर हफ्ते जमा किए हुए पानी को बदलें, कहीं पानी जमा ना होने दें और पानी को ढककर रखें.