De Tan: पार्लर जाने की क्या जरूरत? घर पर ही ऐसे करें डी टैन

By Editorji News Desk
Published on | Jun 06, 2024

घर पर डीटैन

गर्मियों में धूप की वजह से स्किन पर टैनिंग होना आम बात है. आइये कुछ नुस्खे जानते हैं जिनसे आप घर पर ही डिटैन कर सकते हैं

नींबू और शहद

एक चम्मच नींबू का रस और शहद मिलाएं. इसे अपने चेहरे और टैन हुई जगहों पर 15-20 के लिए लगाएं और फिर धो लें.

आलू का रस

आलू को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें. इस रस को टैनिंग वाली जगहों पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें.

दही और बेसन

एक चम्मच दही में दो चम्मच बेसन मिलाएं. इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद धो लें.

खीरा और गुलाब जल

खीरे का रस निकालें और उसमें गुलाब जल मिलाएं. इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद धो लें.

टमाटर और दही

एक टमाटर का रस निकालें और उसमें एक चम्मच दही मिलाएं. इसे टैनिंग वाली जगहों पर लगाएं और सूखने के बाद धो लें.

नींबू, शहद और आलू

नींबू में ब्लीचिंग गुण होते हैं और शहद त्वचा को मॉइश्चराइज करता है. आलू में मौजूद एंजाइम त्वचा को डिटैन करने में मदद करते हैं.

दही, बेसन और टमाटर

दही त्वचा को नमी देता है और बेसन टैनिंग हटाता है. टमाटर में ब्लीचिंग गुण होते हैं जो टैनिंग को हल्का करते हैं.

रेगुलरली लगाएं

इन घरेलू उपायों को अपनाकर आप बिना किसी कैमिकल के अपनी स्किन को डिटैन कर सकते हैं. इनका इस्तेमाल रेगुलरली करें.