गर्मियों में धूप की वजह से स्किन पर टैनिंग होना आम बात है. आइये कुछ नुस्खे जानते हैं जिनसे आप घर पर ही डिटैन कर सकते हैं
एक चम्मच नींबू का रस और शहद मिलाएं. इसे अपने चेहरे और टैन हुई जगहों पर 15-20 के लिए लगाएं और फिर धो लें.
आलू को कद्दूकस करके उसका रस निकाल लें. इस रस को टैनिंग वाली जगहों पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें.
एक चम्मच दही में दो चम्मच बेसन मिलाएं. इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने के बाद धो लें.
खीरे का रस निकालें और उसमें गुलाब जल मिलाएं. इसे अपने चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट बाद धो लें.
एक टमाटर का रस निकालें और उसमें एक चम्मच दही मिलाएं. इसे टैनिंग वाली जगहों पर लगाएं और सूखने के बाद धो लें.
नींबू में ब्लीचिंग गुण होते हैं और शहद त्वचा को मॉइश्चराइज करता है. आलू में मौजूद एंजाइम त्वचा को डिटैन करने में मदद करते हैं.
दही त्वचा को नमी देता है और बेसन टैनिंग हटाता है. टमाटर में ब्लीचिंग गुण होते हैं जो टैनिंग को हल्का करते हैं.
इन घरेलू उपायों को अपनाकर आप बिना किसी कैमिकल के अपनी स्किन को डिटैन कर सकते हैं. इनका इस्तेमाल रेगुलरली करें.