Cooling Plants: घर में लगा लें ये 7 पौधे, नहीं पड़ेगी AC की जरूरत

By Editorji News Desk
Published on | May 03, 2024

एलोवेरा

एलोवेरा रात को ऑक्सीजन छोड़ता है और कार्बन डाइऑक्साइड को अब्सॉर्ब करता है जिससे हवा की क्वालिटी बेहतर होती है और घर ठंडा रहता है.

स्नेक प्लांट

स्नेक प्लांट हवा को साफ करने में माहिर होता है. ये हवा में मौजूद टॉक्सिन्स को अब्जॉर्ब कर लेता है जिससे हवा को साफ और ठंडा करने में मदद मिलती है.

स्पाइडर प्लांट

स्पाइडर प्लांट्स हवा में मौजूद पॉलूटेंट्स को हटाकर हवा को शुद्ध बनाते हैं और घर में ठंडक लेकर आते हैं.

रबर प्लांट

रबर प्लांट के बड़े पत्ते हवा को ठंडा करने में मदद करते हैं. यह हवा से टॉक्सिन्स हटाते हैं और हवा को साफ करते हैं.

पीस लिली

पीस लिली वायु में मौजूद पॉलूटेंट को हटाने में माहिर होते हैं और घर को ठंडा और पीसफुल बनाने में मदद करते हैं.

बोस्टन फ़र्न

बोस्टन फ़र्न ह्यूमिडिफायर का काम करते हैं और हवा से भी टॉक्सिन बाहर निकालते हैं, जिससे हवा ठंडी रहती है.

ऐरेका पाम

ऐरेका पाम भी ह्यूमिडिफायर की तरह काम करता है और पॉलूटेंट्स को हटाने में माहिर होता है, जिससे घर का तापमान कम रहता है.