लेंस पहनने या उतारने से पहले हाथों को अच्छे से धोएं. सफाई के लिए साबुन और पानी का इस्तेमाल करें और उन्हें अच्छे से सुखा लें.
कॉन्टैक्ट लेंस को हर बार पहनने और उतारने के बाद में साफ लेंस सॉल्यूशन से धो लें.
कॉन्टैक्ट लेंस को एक्सपायरी डेट के बाद यूज ना करें. पुराने लेंस को ज़्यादा समय तक पहनने से इन्फेक्शन का ख़तरा बढ़ सकता है.
एक्सपर्ट के मुताबिक, दिन में 6 से 8 घंटे से अधिक लेंस ना पहनें. ज्यादा जरूरी हो तो 10 से 12 घंटे लेंस पहन सकते हैं लेकिन उससे अधिक नहीं.
सोने से पहले लेंस को उतारना ना भूलें. लेंस पहनकर सोने से इंफेक्शन का खतरा हो सकता है और आंखों को भी आराम नहीं मिलेगा.
ड्राइनेस, रेडनेस या जलन हो रही हो तो लेंस ना पहनें, इससे परेशानी और बढ़ सकती है.
अगर आपको आंखों में रेडनेस, जलन, या कोई और समस्या हो तो तुरंत डॉक्टर से मिलें. इससे इन्फेक्शन को समय पर पहचानने में मदद मिलेगी.