Clove benefits: हर रोज सुबह खाली पेट दो लौंग चबाने के हैं ये 5 फायदे

By Editorji News Desk
Published on | Jan 26, 2024

होते हैं विटामिन सी और एंटी ऑक्सीडेट्स

लौंग में विटामिन सी और कुछ एंटी ऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो आपके शरीर को किसी भी संक्रमण या बीमारियों से लड़ने में मदद करते है.

कब्ज से आराम

लौंग डाइजेशन एंज़ाइम्स के डिस्चार्ज को बढ़ाती है, जो कब्ज और अपच जैसी पेट से जुड़ी परेशानियों को रोकती है

खांसी रोकने में असरदार

अगर आप खांसी से परेशान हैं और आपकी खांसी नहीं रुक रही तो ऐसे में मुंह में लौंग रख लें. इसका एंटीबैक्टीरियल गुण खांसी से राहत दिलाएगा

बेहतर लिवर फंक्शन

लौंग में यूजेनॉल होता है, जो लीवर फंक्शन को बेहतर बनाता है. जिससे आपका लिवर शरीर को डिटॉक्स करता है और दवाओं को मेटाबोलाइज करता है.

दांत के दर्द में आराम

लौंग में anesthetic गुण होते हैं, जो कुछ समय के लिए दर्द को रोकते हैं. इसीलिए दांत दर्द में राहत देने के लिए इसका काफी इस्तेमाल होता है.

माउथ फ्रेशनर

अगर आपको बैड ब्रीदिंग की परेशानी है तो आप लौंग चबाइये. मुंह से बदबू को दूर करने के लिए ये एक नैचुरल माउथ फ्रेशनर की तरह काम कर सकता है