Weight Loss: वजन कम करने के लिए पीएं अजवाइन और जायफल की देसी चाय

By Editorji News Desk
Published on | Jan 07, 2024

वेट लॉस टी

वजन कम करना आसान नहीं है, लेकिन आप हेल्दी और टेस्टी चाय पीकर वेट लॉस कर सकते हैं.

आवश्यक सामग्री

वेट लॉस टी बनाने के लिए आपको आधा इंच अदरक, 2 इलायची, 1/4 चम्मच अजवाइन,1 चुटकी जायफल, 200 एमएल पानी चाहिए होगा.

पानी उबालें

चाय बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन में सभी चीजों को डालकर अच्छे से उबाल लें.

चाय को छान लें

जब पानी उबलकर आधा हो जाए, तब इसे एक कप में छलनी की मदद से छान लें.

रात को चाय पीएं

लीजिए तैयार है वेट लॉस टी. इस चाय का सेवन रात को सोने से पहले करें.

डाइजेशन में करे मदद

इस चाय में इलायची का इस्तेमाल किया गया है, जो डाइजेशन में मदद करती है.

स्ट्रेस होगा कम

जायफल के सेवन से तनाव कम होता है. इसलिए आप इस चाय का सेवन स्ट्रेस होने पर कर सकते हैं.