Brain Boosting Food: तेज दिमाग के लिए बच्चों को जरूर दें ये सुपरफूड्स

By Editorji News Desk
Published on | Feb 20, 2024

ब्रेन डेवलपमेंट के लिए जरूरी

हेल्‍दी ब्रेन डेवलपमेंट के लिए कम उम्र से ही बच्‍चों के डायट में कोलीन, फोलेट, आयोडीन, आयरन, ओमेगा-3, प्रोटीन, विटामिन A, D, B6, B12, जिंक शामिल करें.

अंडा

अंडे में वो सब होता है, जो एक ब्रेन के विकास के लिए जरूरी हैं. बच्चे के डायट में रोज अंडा शामिल करने की आदत बनाएं.

सीफूड

बच्‍चों के लिए सीफूड यानी टूना, साल्मन जैसे ओमेगा 3 फैटी एसिड से भरपूर फिश दें. इनमें फैटी एसिड के अलावा, दूसरे ब्रेन डेवलपमेंट कम्पाउंड्स होते हैं.

हरी पत्तीदार सब्जियां

पालक, केल जैसी पत्तीदार सब्जियों में भरपूर मात्रा में आयरन और फोलेट होता है जो मेमोरी को शार्प करने और सीखने की क्षमता को बढ़ाने का काम करता है

दही

दही ब्रेन डेवलमेंट के साथ न्‍यूरोलॉजिकल प्रोसेस को भी इंप्रूव कर सकता है. यही नहीं, ये बच्‍चों में आयोडिन की कमी को भी दूर कर सकता है.

नट्स एंड सीड्स

नट्स और सीड्स में विटामिन, मिनरल्‍स, आयरन, जिंक, ओमेगा 3 फैटी एसिड भरपूर होता है, जो ब्रेन पावर बढ़ाता है, याददाश्‍त अच्‍छा करता है.

बीन्स

सोया-राजमा जैसे बीन्स से भरपूर डायट बच्चों के ब्रेन डेवलपमेंट के लिए फायदेमंद है. इसमें जिंक, प्रोटीन, आयरन, फोलेट, कोलीन होता है.