अपनी शादी में ग्लोइंग स्किन पाने के लिए बेसन का इस्तेमाल आपको नेचुरल ग्लो और स्किन फ्रेशनेस देने में मदद कर सकता है.
एक कटोरी में बेसन में थोड़ा-सा दही और चन्दन पाउडर मिलाये. इस मिक्सचर को चेहरे पर अप्लाई करें. जब यह पैक सूख जाये इसे हल्के गुनगुने पानी से धो लें.
बेसन में थोड़ा-सा हल्दी पाउडर मिलाये. थोड़ा सा दूध या दही मिलकर एक पेस्ट बनायें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और सूखने तक रहने दे. फिर धो लें.
बेसन में थोड़ा सा नींबू का रस और थोड़ा सा गुलाब जल मिलाएं. एक स्मूथ पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं. 15-20 मिनट के बाद चेहरा धो लें.
बेसन में बादाम का पाउडर मिलाएं. थोड़ा सा दूध या दही मिलकर पेस्ट तैयार करें. चेहरे पर लगाएं और सूखने दे फिर धो लें.
बेसन में मुल्तानी मिटटी और थोड़ा-सा गुलाब जल मिलाएं. पेस्ट तैयार करें और चेहरे पर लगाएं. सूखने के बाद धो लें.
अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो पहले पैच टेस्ट करें. अगर आपको कोई एलर्जी या इर्रिटेशन महसूस हो तो तुरंत चेहरा धो लें.