Benefits of garlic: रोज़ सुबह लहसुन खाने के 5 फायदे

By Editorji News Desk
Published on | Jul 21, 2023

हेल्दी हार्ट

ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल लेवल कंट्रोल रहता है जिसकी वजह से हार्ट से जुड़ी बीमारियों का रिस्क कम होता है.

Image Credit: canva

स्किन

लहसुन से स्किन के पिंपल से लेकर झुर्रियां तक कम होती हैं और स्किन क्लियर होती है.

Image Credit: canva

बॉडी डिटॉक्स

लहसुन (गार्लिक) में मौजूद सल्फर लिवर और बॉडी को डिटॉक्स करने में मदद करता है.

Image Credit: canva

इम्युनिटी बढ़ती है

लहसुन में एंटी-ऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं जिनसे आपकी इम्युनिटी स्ट्रांग होती है और आपको इन्फेक्शंस से लड़ने में मदद मिलती है.

Image Credit: canva

कैंसर से बचाव

लहसुन में एंटी-कैंसर प्रॉपर्टीज़ पायी जाती हैं जिससे कैंसर होने का रिस्क कम होता है.

Image Credit: canva