Benefits Of Brinjal: इन 5 फायदों को जानकर ज़रूर खाएंगे बैंगन

By Editorji News Desk
Published on | Oct 25, 2023

बेहद सेहतमंद है बैंगन

क्या आपको पता है कि बैंगन को ना सिर्फ अलग-अलग तरीकों से इसका स्वाद ले सकते हैं बल्कि ये सेहत के लिहाज से भी फायदेमंद है. यहां जानिये 5 फायदे

एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर

बैंगन, खासकर इसके छिलके में एंथोसायनिन पिगमेंट पाया जाता है. जो इसे बैंगनी रंग देता है. ये पिग्मेंट एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज़ से भरपूर होता है.

न्यूट्रिएंट्स का खज़ाना

बैंगन में मैंगनीज़, फोलेट, पोटेशियम के साथ साथ विटामिन C और K भी प्रचुर मात्रा में पाया जाता है.

दिमाग और दिल का रखे ख्याल

बैंगन में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्ट्रेस और बॉडी में मौजूद फ्री रेडिकल्स को कम कर सकता है ये आपके दिल और दिमाग सेहतमंद रखता है.

बेहतर करता है डाइजेशन

बैंगन में सॉल्युबल और इन्सॉल्युबल दोनों तरह के फाइबर पाए जाते हैं. जो आंतों में खाना को फंसने नहीं देता. जिससे आपका डाइजेशन बेहतर होता है.

वज़न घटाने में मददगार

बैंगन में फैट और कैलोरी काफी कम मात्रा में होती है, जो वजन कम करने में मददगार साबित हो सकती है.

मखाना खाने के फायदे