चेहरे पर चंदन का पेस्ट लगाया जाता है. खासतौर पर गर्मियों के मौसम में चंदन का पेस्ट स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होता है.
गर्मी में चेहरे पर चंदन का पेस्ट लगाने से ठंडक मिलती है. साथ ही, यह जलन को भी कम करता है.
अगर आपके फेस पर पिंपल्स हैं, तो चंदन का पेस्ट लगाने से फायदा हो सकता है, क्योंकि इसमें एंटीसेप्टिक और एंटीबैक्टीरियल गुण होते हैं.
अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो चेहरे पर चंदन का पेस्ट लगाएं. यह ऑयल को अब्जॉर्ब करने में मदद करता है.
चेहरे को डिटॉक्सिफाई करना ज़रूरी है. चंदन का पेस्ट स्किन के पोर्स को साफ करता है और स्किन को डिटॉक्सिफाई करता है.
चंदन का पेस्ट स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है, जिससे स्किन डैमेज नहीं होती है.
चंदन के पेस्ट में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो उम्र बढ़ने के लक्षणों को कम करते हैं और स्किन को यंग बनाए रखते हैं.
गर्मी में धूप के कारण चेहरा झुलस जाता है. ऐसे में चेहरे पर चंदन का पेस्ट लगाने से चेहरे की रंगत निखर जाएगी.