Skin Care: चांद से भी ज्यादा चमकेगा चेहरा, ऐसे लगाएं कच्चा दूध

By Editorji News Desk
Published on | Jun 20, 2024

कच्चे दूध के फायदे

दूध सेहत के फायदेमंद होता है. इसी तरह स्किन पर कच्चे दूध का इस्तेमाल किया जाता है. कच्चा दूध ग्लोइंग स्किन से लेकर दाग-धब्बों को हल्का करने में मदद कर

स्किन को करे मॉइश्चराइज़

कच्चा दूध नैचुरल मॉइस्चराइज़र का काम करता है. यह स्किन को हाइड्रेट कर सॉफ्ट बनाता है. इसलिए आपको चेहरे पर कच्चा दूध लगाना चाहिए.

फेस क्लींजिंग

कच्चा दूध नैचुरल क्लींजर है, जो स्किन में मौजूद धूल, गंदगी, और एक्सट्रा ऑयल को अब्जॉर्ब करता है. इससे पोर्स साफ रहते हैं.

एक्सफोलिएशन

कच्चे दूध में लैक्टिक एसिड होता है, जो एक लाइट एक्सफोलिएंट है. यह डेड स्किन को रिमूव कर स्किन को साफ करता है.

सनबर्न से राहत

गर्मी में सनबर्न हो जाता है. सनबर्न से राहत पाने के लिए कच्चा दूध काम आ सकता है. इसे लगाने से जलन कम होती है.

स्किन टोन बनाए बेहतर

नियमित रूप से कच्चा दूध लगाने से स्किन टोन बेहतर होती है, जिससे स्किन टोन इवन हो जाती है.

दाग-धब्बे होते हैं कम

चेहरे पर कच्चा दूध लगाने से काले धब्बे और दाग-धब्बे हल्के हो सकते हैं.

स्किन को बनाए यंग

दूध में मौजूद विटामिन डी स्किन को नरिश कर इलास्टिसिटी बनाए रखने का काम करते है, जिससे चेहरे पर झुर्रियां नहीं होती हैं.