Skin Care Tips: चेहरे पर खीरा लगाएं, ग्लोइंग स्किन पाएं

By Editorji News Desk
Published on | Apr 11, 2024

चेहरे पर लगाने के फायदे

खीरा सेहत और स्किन दोनों के लिए फायदेमंद होता है. आप चेहरे पर खीरे का इस्तेमाल कर सकते हैं.

पफी आईज

क्या सुबह उठने के बाद आपकी भी आंखें सूजी होती हैं.पफी आईज पर खीरा लगाने से सूजन कम हो जाती है.

ड्राई स्किन

ड्राई स्किन के लिए खीरा फायदेमंद है. स्किन को मॉइश्चराइज करने के लिए चेहरे पर खीरा लगाया जा सकता है.

डार्क सर्कल्स

डार्क सर्कल्स को हल्का करने के लिए अंडर आई क्रीम की जगह आप खीरा का इस्तेमाल कर सकते हैं.

ऑयली स्किन के लिए फायदेमंद

अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो चेहरे पर खीरा लगाने से फायदा होगा. खीरा ऑयल को अब्जॉर्ब करने में मदद करता है.

एंटी-एजिंग

एंटी-एजिंग स्किन के लिए भी खीरे का यूज किया जा सकता है. चेहरे पर खीरा लगाने से झुर्रियां कम हो सकती हैं.

टाइट पोर्स

पोर्स को टाइट करने के लिए भी चेहरे पर खीरा लगाया जा सकता है. खीरे में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण पोर्स को साफ करने में मदद करते हैं.

मुहांसे

मुंहासे की समस्या कम करने के लिए भी खीरा असरदार घरेलू उपाय है.