दाढ़ी से लड़कों का लुक काफी अट्रैक्टिव लगता है, लेकिन दाढ़ी का ख्याल रखना भी काफी जरूरी है. आप बियर्ड केयर करने के लिए 6 टिप्स फॉलो कर सकते हैं.
अपने दाढ़ी को नियमित रूप से धोएं और साफ़ रखें. इसके लिए माइल्ड शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें.
बियर्ड के लिए खास बियर्ड ऑयल का इस्तेमाल करें जिससे दाढ़ी मुलायम रहेगी और शाइन भी करेगी.
अपनी बियर्ड को अपनी पसंद के हिसाब से स्टाइल करें और उसे स्टाइलिंग वैक्स के साथ शेप दें.
अपनी दाढ़ी को नियमित रूप से ट्रिम करें ताकि वह बराबर बनी रहे और आपका चेहरा अट्रैक्टिव लगे.
अपनी बियर्ड को नियमित रूप से पोस्ट-ग्रूम करें जैसे कि बियर्ड बाम और बैम्बू ब्रश का इस्तेमाल करें.
अच्छी डायट बियर्ड के लिए भी जरूरी है. खासकर प्रोटीन और विटामिन से भरपूर डायट लें.