Beard Care: अट्रैक्टिव दिखने के लिए 6 स्टेप्स में करें दाढ़ी ग्रूम

By Editorji News Desk
Published on | Dec 27, 2023

दाढ़ी का ख्याल

दाढ़ी से लड़कों का लुक काफी अट्रैक्टिव लगता है, लेकिन दाढ़ी का ख्याल रखना भी काफी जरूरी है. आप बियर्ड केयर करने के लिए 6 टिप्स फॉलो कर सकते हैं.

साफ करें

अपने दाढ़ी को नियमित रूप से धोएं और साफ़ रखें. इसके लिए माइल्ड शैम्पू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें.

ऑइलिंग और कंडीशनिंग

बियर्ड के लिए खास बियर्ड ऑयल का इस्तेमाल करें जिससे दाढ़ी मुलायम रहेगी और शाइन भी करेगी.

स्टाइलिंग

अपनी बियर्ड को अपनी पसंद के हिसाब से स्टाइल करें और उसे स्टाइलिंग वैक्स के साथ शेप दें.

ट्रिमिंग

अपनी दाढ़ी को नियमित रूप से ट्रिम करें ताकि वह बराबर बनी रहे और आपका चेहरा अट्रैक्टिव लगे.

पोस्ट-ग्रूमिंग

अपनी बियर्ड को नियमित रूप से पोस्ट-ग्रूम करें जैसे कि बियर्ड बाम और बैम्बू ब्रश का इस्तेमाल करें.

सही डायट

अच्छी डायट बियर्ड के लिए भी जरूरी है. खासकर प्रोटीन और विटामिन से भरपूर डायट लें.