बसंत पंचमी के दिन ब्रह्म देव के मुख से प्रकट हुईं थीं विद्या और वाणी की देवी सरस्वती.
बसंत पंचमी के दिन पीला या सफेद रंग पहनना होता है शुभ, देवी सरस्वती को प्रिय हैं ये रंग.
अबूझ मुहूर्त है बसंत पंचमी, इस दिन शादी-मुंडन जैसे मांगलिक कार्य के लिए मुहूर्त देखने की नहीं होती जरूरत.
नई कला या शिक्षा की शुरुआत के लिए ये दिन शुभ होता है. नेपाल और बंगाल में इस दिन छोटे बच्चों का पोथी पूजन कराया जाता है.
मान्यताओं के मुताबिक, बसंत पंचमी के दिन ही भगवान शिव का तिलक उत्सव हुआ था.
बसंत पंचमी से वसंत ऋतु की शुरुआत होती है. इस दिन से 40 दिन बाद रंगों का त्योहार होली मनाया जाता है.