Basant Panchami 2024: बसंत पंचमी से जुड़ी ये जानकारियां हैं बेहद रोचक

By Editorji News Desk
Published on | Feb 14, 2024

सरस्वती देवी हुईं थी प्रकट

बसंत पंचमी के दिन ब्रह्म देव के मुख से प्रकट हुईं थीं विद्या और वाणी की देवी सरस्वती.

पीला या सफेद शुभ रंग

बसंत पंचमी के दिन पीला या सफेद रंग पहनना होता है शुभ, देवी सरस्वती को प्रिय हैं ये रंग.

अबूझ मुहूर्त

अबूझ मुहूर्त है बसंत पंचमी, इस दिन शादी-मुंडन जैसे मांगलिक कार्य के लिए मुहूर्त देखने की नहीं होती जरूरत.

पोथी पूजन

नई कला या शिक्षा की शुरुआत के लिए ये दिन शुभ होता है. नेपाल और बंगाल में इस दिन छोटे बच्चों का पोथी पूजन कराया जाता है.

भगवान शिव से भी जुड़ा है दिन

मान्यताओं के मुताबिक, बसंत पंचमी के दिन ही भगवान शिव का तिलक उत्सव हुआ था.

40 दिन बाद होली

बसंत पंचमी से वसंत ऋतु की शुरुआत होती है. इस दिन से 40 दिन बाद रंगों का त्योहार होली मनाया जाता है.