Basant Panchami: बसंत पंचमी पर देवी सरस्वती को लगाएं ये 5 पीले भोग

By Editorji News Desk
Published on | Feb 02, 2024

देवी सरस्वती को लगाएं इन पीली चीजों का भोग

बसंत पंचमी पर विद्या और वाणी की देवी सरस्वती की पूजा होती है. उन्हें पीला और सफेद रंग प्रिय है. उन्हें प्रसन्न करने के लिए इन चीज़ों का भोग लगाएं.

फिरनी

चावल पीसकर तैयार फिरनी मां को भोग लगाने के लिए स्वादिष्ट प्रसाद है. इसमें केसर डालकर इसका रंग पीला कर सकते हैं.

पीले मीठे चावल

पीले मीठे केसरिया चावल देवी सरस्वती का प्रिय भोग माना जाता है. चावल को चीनी और दूसरे ड्राई फ्रूट्स के साथ मिलाकर मीठे चावल का भोग तैयार किया जाता है.

Image Credit: Instagram

रबड़ी

बाजार से खरीदने के बजाय दूध से ही घर पर रबड़ी बना सकते हैं. रबड़ी में केसर और फूड कलर मिलाकर इसे तैयार कर सकते हैं.

चना दाल का हलवा

बसंत पंचमी पर चने की दाल का हलवा का भोग देवी सरस्वती को लगाएं. शुद्ध घी से तैयार इस हलवे का स्वाद बेहद ही बढ़िया होता है.

लड्डू

बेसन का हो या फिर बूंदी के लड्डू, बसंत पंचमी पर देवी सरस्वती के लिए ये एक उत्तम भोग है. आप चाहे तो इसे घर पर भी तैयार कर सकते हैं.