बसंत पंचमी पर विद्या और वाणी की देवी सरस्वती की पूजा होती है. उन्हें पीला और सफेद रंग प्रिय है. उन्हें प्रसन्न करने के लिए इन चीज़ों का भोग लगाएं.
चावल पीसकर तैयार फिरनी मां को भोग लगाने के लिए स्वादिष्ट प्रसाद है. इसमें केसर डालकर इसका रंग पीला कर सकते हैं.
पीले मीठे केसरिया चावल देवी सरस्वती का प्रिय भोग माना जाता है. चावल को चीनी और दूसरे ड्राई फ्रूट्स के साथ मिलाकर मीठे चावल का भोग तैयार किया जाता है.
बाजार से खरीदने के बजाय दूध से ही घर पर रबड़ी बना सकते हैं. रबड़ी में केसर और फूड कलर मिलाकर इसे तैयार कर सकते हैं.
बसंत पंचमी पर चने की दाल का हलवा का भोग देवी सरस्वती को लगाएं. शुद्ध घी से तैयार इस हलवे का स्वाद बेहद ही बढ़िया होता है.
बेसन का हो या फिर बूंदी के लड्डू, बसंत पंचमी पर देवी सरस्वती के लिए ये एक उत्तम भोग है. आप चाहे तो इसे घर पर भी तैयार कर सकते हैं.