हर साल 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर परेड निकलती है. परेड देखने वाले लोगों को बहुत सारी चीजें ले जाने की मनाही होती है.
आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है कि परेड में आप पानी की बोतल लेकर नहीं जा सकते हैं.
26 जनवरी के दिन कर्तव्य पथ पर निकलने वाली परेड में आप अपने साथ खाने का सामान कैरी नहीं कर सकते हैं.
परेड में पेन-पेपर जैसी कोई भी चीज लेकर जाने की मनाही है. गेट पर ही यह सामान फेंक दिया जाता है.
26 जनवरी की परेड में फोन ले जा सकते हैं, लेकिन टैबलेट, आईपैड और लैपटॉप लेना जाना बैन है.
इस बात का ध्यान रखें कि इस दिन आप परेड में पर्स और बैग ले जाने से मनाही है.
अपने साथ फ्लेमेबल ऑब्जेक्ट जैसे लाइटर और माचिस वगैरह ले जाने से बचें.
चाकू, कैंची और नेल कटर जैसी धारीदार चीजों को परेड में लेकर जाने की अनुमति नहीं है.