Republic Day: 26 जनवरी परेड में ये चीजें ले जाना है बैन

By Editorji News Desk
Published on | Jan 23, 2024

परेड में क्या नहीं ले जा सकते?

हर साल 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर परेड निकलती है. परेड देखने वाले लोगों को बहुत सारी चीजें ले जाने की मनाही होती है.

पानी की बोतल

आपको यह जानकर हैरानी हो सकती है कि परेड में आप पानी की बोतल लेकर नहीं जा सकते हैं.

खाने की चीजें

26 जनवरी के दिन कर्तव्य पथ पर निकलने वाली परेड में आप अपने साथ खाने का सामान कैरी नहीं कर सकते हैं.

पेन-पेपर

परेड में पेन-पेपर जैसी कोई भी चीज लेकर जाने की मनाही है. गेट पर ही यह सामान फेंक दिया जाता है.

इलेक्ट्रॉनिक सामान

26 जनवरी की परेड में फोन ले जा सकते हैं, लेकिन टैबलेट, आईपैड और लैपटॉप लेना जाना बैन है.

पर्स और बैग

इस बात का ध्यान रखें कि इस दिन आप परेड में पर्स और बैग ले जाने से मनाही है.

फ्लेमेबल ऑब्जेक्ट

अपने साथ फ्लेमेबल ऑब्जेक्ट जैसे लाइटर और माचिस वगैरह ले जाने से बचें.

धारीदार चीजें

चाकू, कैंची और नेल कटर जैसी धारीदार चीजों को परेड में लेकर जाने की अनुमति नहीं है.