Bakrid 2024: इस बकरीद दिल्ली की इन मस्जिदों का करें दीदार

By Editorji News Desk
Published on | Jun 13, 2024

दिल्ली की मस्जिदें

बकरीद, जिसे ईद-उल-अधा भी कहा जाता है. इस साल 16-17 जून को बकरीद का त्योहार मनाया जाएगा. इस दिन आप दिल्ली की इन मस्जिद को एक्सप्लोर कर सकते हैं.

जामा मस्जिद

बकरीद पर आप जामा मस्जिद जा सकते हैं. यह दिल्ली की सबसे फेमस मस्जिद है. यह चांदनी चौक में स्थित है.

सुनहरी मस्जिद

रफी मार्ग से उद्योग भवन के रास्ते में सुनहरी बाग मस्जिद है. इसका निर्माण मुगल काल में हुआ था.

फतेहपुरी मस्जिद

1650 में शाहजहाँ की पत्नी फतेहपुरी बेगम द्वारा फेतहपुरी मस्जिद बनवाई गई. यह मस्जिद को देखने के लिए चांदनी चौक जाएं.

जीनत-उल-मस्जिद

जीनत-उल- मस्जिद दरियागंज में है. यह मस्जिद औरंगजेब की बेटी ने बनवाई थी. इस मस्जिद को घाटा मस्जिद भी कहा जाता है.

जमाली कमाली मस्जिद

महरौली में स्थित यह जमाली कमाली मस्जिद बकरीद के दिन घूमने के लिए अच्छी जगह है. इस मस्जिद को 1528-1529 के बीच बनवाया गया था.

मोठ मस्जिद

मोठ मस्जिद साउथ एक्सटेंशन पार्ट दो में है. इस मस्जिद को लोदी वंश के सिकंदर लोदी के शासनकाल के दौरान प्रधानमंत्री वजीर मिया भोइया द्वारा 1505 में बनवा