जब भी भगवान राम का जिक्र होता है तो उनके धनुष का जिक्र भी जरूर होता है. क्या आप जानते हैं कि भगवान राम के धनुष का नाम क्या था, उसकी क्या खासियत थी
पौराणिक मान्यताओं के अनुसार, राम जी के पास जो धनुष था, वह बेहद ही चमत्कारी था. उस धनुष का नाम कोदंड था
श्रीराम ने अपने धनुष को खुद ही बनाया था. कोदंड बेहद ही शक्तिशाली और चमत्कारी धनुष था. रामचरित मानस में भगवान राम को कोदंड के नाम से भी जाना जाता है
भगवान श्री राम का धनुष कोदंड को कोई साधारण इंसान धारण नहीं कर सकता था. इसे सिर्फ श्रीराम ही अभियंत्रित कर सकते थे
रामचरित मानस के अनुसार, राम जी का धनुष बांस से बना हुआ था. इसे ऐसे भी समझ सकते हैं कि कोदंड का अर्थ ही होता है बांस से बनी हुई चीज.
श्री राम के धनुष कोदंड अपने लक्ष्य को भेदने में माहिर था. कहा जाता है कि अगर एक बार धनुष ने अपना लक्ष्य साध लिया तो वह उसे भेद ही आता था.