आज पूरे भारत के लिए गौरव का दिन है, क्योंकि आज अयोध्या नगरी में राम लला का स्वागत होगा. चलिए जानते हैं क्यों आज का दिन चुना गया और शुभ मुहूर्त.
राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का यह मुहूर्त पंडित गणेश्वर शास्त्री ने निकाला है.
मूर्ति के लिए केवल 84 सेंकड का मुहूर्त निकला है. 12 बजकर 29 मिनट 8 सेंकड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेंकड होगा.
बता दें कि भगवान श्री राम का जन्म अभिजीत मुहूर्त में हुआ था. आज यानी 22 जनवरी को मृगशीर्ष नक्षत्र में यह मुहूर्त पड़ रहा है.
22 जनवरी का दिन और प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त कई दोषों से मुक्त हैं. इनमें अग्निबाण, मृत्युबाण, चोरवाण, नृपवाण और रोगवाण शामिल हैं.
यह पौष का महीना है. शास्त्रों की मानें, तो इस महीने में शुभ काम नहीं करने चाहिए, लेकिन मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए यह महीना शुभ है.
आप भी इस मुहूर्त पर अपने घर में भगवान श्री राम की पूजा कर सकते हैं. श्रीराम की पूजा करने से आपके घर में सुख समृद्धि आएगी.