Ram Mandir:राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए इतने सेकेंड का है मुहूर्त

By Editorji News Desk
Published on | Jan 22, 2024

राम लला की प्राण प्रतिष्ठा

आज पूरे भारत के लिए गौरव का दिन है, क्योंकि आज अयोध्या नगरी में राम लला का स्वागत होगा. चलिए जानते हैं क्यों आज का दिन चुना गया और शुभ मुहूर्त.

गणेश्वर शास्त्री ने निकाला मुहूर्त

राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का यह मुहूर्त पंडित गणेश्वर शास्त्री ने निकाला है.

84 सेंकड का है मुहूर्त

मूर्ति के लिए केवल 84 सेंकड का मुहूर्त निकला है. 12 बजकर 29 मिनट 8 सेंकड से 12 बजकर 30 मिनट 32 सेंकड होगा.

क्यों 22 जनवरी का दिन चुना गया?

बता दें कि भगवान श्री राम का जन्म अभिजीत मुहूर्त में हुआ था. आज यानी 22 जनवरी को मृगशीर्ष नक्षत्र में यह मुहूर्त पड़ रहा है.

कई दोषों से मुक्त है दिन

22 जनवरी का दिन और प्राण प्रतिष्ठा का मुहूर्त कई दोषों से मुक्त हैं. इनमें अग्निबाण, मृत्युबाण, चोरवाण, नृपवाण और रोगवाण शामिल हैं.

पौष का महीना

यह पौष का महीना है. शास्त्रों की मानें, तो इस महीने में शुभ काम नहीं करने चाहिए, लेकिन मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के लिए यह महीना शुभ है.

घर में कर सकते हैं पूजा

आप भी इस मुहूर्त पर अपने घर में भगवान श्री राम की पूजा कर सकते हैं. श्रीराम की पूजा करने से आपके घर में सुख समृद्धि आएगी.