Anti-Valentine Week: थप्पड़ से लेकर ब्रेकअप तक, ये हैं तकरार के दिन

By Editorji News Desk
Published on | Feb 06, 2024

15 फरवरी, स्लैप डे

इस दिन अपने एक्स या इंसान को थप्पड़ मारने की जगह फीलिंग्स को थप्पड़ मारें और अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ें.

16 फरवरी, किक डे

इस दिन आप एक्स की दी हुई नेगेटिविटी और उनकी पुरानी यादों को किक मारकर दूर भगा सकते हैं.

17 फरवरी, परफ्यूम डे

अपने आपको परफ्यूम गिफ्ट करके इस दिन को मनाया जा सकता है. इस दिन आप सबकुछ भूलकर खुद को अच्छा फील करवा सकते हैं.

18 फरवरी, फ्लर्टिंग डे

इस दिन को आप अपने क्रश के साथ मना सकते हैं. साथ ही नए लोगों से मिलकर नए अनुभव कर सकते हैं.

19 फरवरी, कन्फेशन डे

19 फरवरी को आप किसी अपने से कन्फेशन कर सकते हैं कि आप उनके लिए कैसा फील करते हैं.

20 फरवरी, मिसिंग डे

इस आप किसी ऐसे इंसान से बात कर सकते हैं जिन्हें आप याद करते हैं. अपने फ्रेंड-फैमली या फिर अपने क्रश को इस बारे में बता सकते हैं.

21 फरवरी, ब्रेकअप डे

ये दिन एंटी वैलेनटाइन वीक का आख़िरी दिन है. अगर आप किसी टॉक्सिक रिलेशन में हैं तो अपने मेंटल पीस के लिए इस दिन ब्रेकअप कर लें और खुश रहें.