इस दिन अपने एक्स या इंसान को थप्पड़ मारने की जगह फीलिंग्स को थप्पड़ मारें और अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ें.
इस दिन आप एक्स की दी हुई नेगेटिविटी और उनकी पुरानी यादों को किक मारकर दूर भगा सकते हैं.
अपने आपको परफ्यूम गिफ्ट करके इस दिन को मनाया जा सकता है. इस दिन आप सबकुछ भूलकर खुद को अच्छा फील करवा सकते हैं.
इस दिन को आप अपने क्रश के साथ मना सकते हैं. साथ ही नए लोगों से मिलकर नए अनुभव कर सकते हैं.
19 फरवरी को आप किसी अपने से कन्फेशन कर सकते हैं कि आप उनके लिए कैसा फील करते हैं.
इस आप किसी ऐसे इंसान से बात कर सकते हैं जिन्हें आप याद करते हैं. अपने फ्रेंड-फैमली या फिर अपने क्रश को इस बारे में बता सकते हैं.
ये दिन एंटी वैलेनटाइन वीक का आख़िरी दिन है. अगर आप किसी टॉक्सिक रिलेशन में हैं तो अपने मेंटल पीस के लिए इस दिन ब्रेकअप कर लें और खुश रहें.