जामनगर में दाबेली का लुत्फ उठाएं. बन में मसालेदार मसले हुए आलू, मीठी चटनी और भरी मूंगफली डालकर बनाया जाता है.
कुरकुरे बेसन के पकौड़े जिसे फाफड़ा कहा जाता है. इसे गर्म-गर्म जलेबी के साथ परोसा जाता है.
जामनगर की फेमस कचौड़ी जरूर खाएं. चटनी के साथ कचौड़ी का स्वाद दोगुना बढ़ जाता है.
देखने में यह गुजिया जैसा लगता है, लेकिन जामनगर में घुघरा आलू, मटर और प्याज से बनाई जाती है.
क्रिस्प तले हुए आटे की पापड़ी के ऊपर दही, चटनी और मसाले डालकर बनाई गई एक स्पाइसी और टेस्टी स्ट्रीट फूड.
सेव उसल सफ़ेद मटर से बनी एक मसालेदार और चटपटी करी है, जिसे कुरकुरे सेव, प्याज और धनिये की पत्तियों से गार्निश किया जाता है.
जामनगर की भजिया भी काफी टेस्टी होती है. भजिया को मीठी और चटपटी चटनी के साथ खाया जाता है.
बेसन, मेथी के पत्तों और मसालों के मिश्रण से बने उबले या तले हुए पकौड़े, नाश्ते के रूप में परोसे जाते हैं.