Anant-Radhika: देखें अनंत-राधिका के वेडिंग वेन्यू की खूबसूरत तस्वीरें

By Editorji News Desk
Published on | Mar 02, 2024

प्री-वेडिंग वेन्यू फोटोज़

डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के वेडिंग वेन्यू की फोटोज पोस्ट की है. चलिए देखते हैं खूबसूरत तस्वीरें.

फ्लावर डेकोर

आलीशान झूमर के साथ वेन्यू को लैंवेंडर, पिंक और व्हाइट कलर जैसे कई खूबसूरत फूलों से डेकोरेट किया गया है.

वॉल पेंटिंग्स

जंगल थीम पर बेस्ड वेडिंग वेन्यू में दीवारों पर खूबसूरत मोर की पेंटिंग्स बनाई गई हैं.

डोर हैंडल्स

डोर हैंडल्स बेहद यूनिक हैं. हैंडल्स पर बेहद प्यारे हाथी के सूंढ़ बने हुए हैं.

मोर पेंटिंग

मोर के अलावा, दीवारों पर अलग-अलग जानवरों की तस्वीरें बनाई गई हैं. यह मॉन्की वॉल पेटिंग बेहद खूबसूरत है.

फ्लोरल आर्ट वर्क

गेस्ट के रहने के लिए टैंट का इंतजाम किया गया है. टैंट को खूबसूरत फ्लोरल आर्ट वर्क से सजाया गया है.

ब्यूटीफुल वॉल्स

वेडिंग वेन्यू में वॉल्स पर सुंदर-सुंदर फूल और पक्षियों के डिजाइन भी बनाए गए हैं, जो आंखों के लिए बेहद सूदिंग है.