खाने को गर्म बनाए रखने के अलावा आप घर के अन्य कामों में भी एल्युमिनियम फॉइल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
जले हुए बर्तनों को साफ करने के लिए आप स्क्रबर के बजाय एल्युमिनियम फॉइल का इस्तेमाल कर सकते हैं.
एल्युमिनियम फॉइल की मदद से वाईफाई सिग्नल बेहतर हो सकते हैं. बस रिफ्लेक्टर बनाने के लिए फॉइल का इस्तेमाल करें.
सिल्वर की चीजों की खोई हुई चमक वापस लाने के लिए आप उबलते हुए पानी में एल्युमिनियम फॉइल की बॉल्स और सिल्वर का सामान डालने से फायदा हो सकता है.
एल्युमिनियम फॉइल को कपड़े के नीचे रखकर ऊपर से प्रेस कर लें. इससे कपड़े अच्छे से प्रेस हो जाएंगे.
चीजों पर लगी ज़ंग को हटाने के लिए भी एल्युमिनियम फॉइल एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. बस पानी और फॉइल की बॉल से जंग को साफ करें.
कैंची और चाकू की धार को तेज करने के लिए भी एल्युमिनियम फॉइल काम आ सकता है. बस एल्युमिनियम फॉइल को कई बार फोल्ड करें और कैंची से काटें.