Aluminum Foil Hacks: जानें एल्युमिनियम फॉइल से जुड़े कमाल के हैक्स

By Editorji News Desk
Published on | Jan 17, 2024

एल्युमिनियम फॉइल हैक्स

खाने को गर्म बनाए रखने के अलावा आप घर के अन्य कामों में भी एल्युमिनियम फॉइल का इस्तेमाल कर सकते हैं.

जले हुए बर्तनों को साफ करे

जले हुए बर्तनों को साफ करने के लिए आप स्क्रबर के बजाय एल्युमिनियम फॉइल का इस्तेमाल कर सकते हैं.

वाईफाई सिग्नल

एल्युमिनियम फॉइल की मदद से वाईफाई सिग्नल बेहतर हो सकते हैं. बस रिफ्लेक्टर बनाने के लिए फॉइल का इस्तेमाल करें.

सिल्वर चमकाएं

सिल्वर की चीजों की खोई हुई चमक वापस लाने के लिए आप उबलते हुए पानी में एल्युमिनियम फॉइल की बॉल्स और सिल्वर का सामान डालने से फायदा हो सकता है.

कपड़े प्रेस करें

एल्युमिनियम फॉइल को कपड़े के नीचे रखकर ऊपर से प्रेस कर लें. इससे कपड़े अच्छे से प्रेस हो जाएंगे.

ज़ंग हटाएं

चीजों पर लगी ज़ंग को हटाने के लिए भी एल्युमिनियम फॉइल एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. बस पानी और फॉइल की बॉल से जंग को साफ करें.

कैंची की धार तेज करें

कैंची और चाकू की धार को तेज करने के लिए भी एल्युमिनियम फॉइल काम आ सकता है. बस एल्युमिनियम फॉइल को कई बार फोल्ड करें और कैंची से काटें.