अनुष्का शर्मा और विराट कोहली दूसरी बार माता पिता बने हैं. हाल ही में उन्होंने ये गुड न्यूज़ शेयर की है.
कपल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर बताया कि उन्होंने अपने बेटे का नाम अकाय रखा है.
अकाय नाम सुनते ही सब इसका मतलब जानना चाहते हैं. आइये जानते हैं क्या है अकाय का अर्थ.
अकाय हिंदी शब्द 'काया' से बना है, जिसका अर्थ 'शरीर' होता है.
इसलिए अकाय का मतबल हुआ जिसकी कोई काया यानि शरीर न हो. जिसने शरीर धारण न किया हो वह अकाय कहलाता है.
अकाय का सीधा अर्थ निराकार होता है और भगवान शिव को भी निराकार कहा जाता है.
इसके अलावा तुर्की में अकाय का मतलब पूर्णिमा का चांद या फिर पूर्णिमा की चांदनी की रोशनी होता है.