Akaay Meaning: क्या है विराट-अनुष्का के बेटे अकाय का मतलब?

By Editorji News Desk
Published on | Feb 22, 2024

विराट-अनुष्का के घर आया नन्हा मेहमान

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली दूसरी बार माता पिता बने हैं. हाल ही में उन्होंने ये गुड न्यूज़ शेयर की है.

Image Credit: Instagram

बेटे का नाम रखा अकाय

कपल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर बताया कि उन्होंने अपने बेटे का नाम अकाय रखा है.

Image Credit: Instagram

क्या है अकाय का अर्थ?

अकाय नाम सुनते ही सब इसका मतलब जानना चाहते हैं. आइये जानते हैं क्या है अकाय का अर्थ.

Image Credit: Instagram

हिंदी शब्द से बना है

अकाय हिंदी शब्द 'काया' से बना है, जिसका अर्थ 'शरीर' होता है.

Image Credit: Instagram

जिसकी काया न हो

इसलिए अकाय का मतबल हुआ जिसकी कोई काया यानि शरीर न हो. जिसने शरीर धारण न किया हो वह अकाय कहलाता है.

निराकार

अकाय का सीधा अर्थ निराकार होता है और भगवान शिव को भी निराकार कहा जाता है.

चांद की रौशनी

इसके अलावा तुर्की में अकाय का मतलब पूर्णिमा का चांद या फिर पूर्णिमा की चांदनी की रोशनी होता है.