8 स्नैक्स जो आप लंच के पहले खा सकते हैं

By Editorji News Desk
Published on | Sep 06, 2023

मखाना

आप मखाने को रोस्ट करके रख सकते हैं और जब भी भूख लगे खा सकते हैं.

अंडा

अंडा प्रोटीन और ज़रूरी नुट्रिएंट्स से भरपूर होता है और इसे उबालने में भी बहुत कम समय लगता है.

दही

सुबह के वक़्त आप किसी भी चीज़ के साथ दही खा सकते हैं.

ड्राई फ्रूट्स

छोटी-मोटी भूख के लिए ड्राई फ्रूट्स सबसे बेस्ट होते हैं और आपको एनर्जी भी देते हैं.

सेब

सेब में फाइबर होता है और सुबह के लिए ये एक हेल्दी ऑप्शन है.

पनीर

पनीर एक हाई-प्रोटीन ब्रेकफास्ट ऑप्शन है। इसे आप किसी भी चीज़ में डालकर खा सकते हैं.

ओट्स

अगर आप लंच थोड़ा लेट करते हैं तो ओट्स से आपका लंबे समय तक पेट फुल रहेगा.

खीरा

लंच के पहले खीरा खाने से आप दिन भर के लिए हाइड्रेटेड रहेंगे.