पीएम मोदी जी की सलाह मानिये और घूम आइये खूबसूरत लक्षद्वीप. यहां के खूबसूरत और शांत आइलैंड और ट्रॉपिकल मौसम का लुत्फ उठाइये
राजस्थान के जयपुर में म्यूजिक सुनने, शॉपिंग करने के लिए बहुत कुछ है. यहां जाकर दाल बाटी चूरमा का लुत्फ उठाना नहीं भूलिएगा
यहां आकर यूनिक मरीन लाइफ और खूबसूरत म्यूजियम को एंजॉय कर सकते हैं. ठंड से राहत पाने के लिए भी ये एक बेहतरीन जगह हो सकती है
जैसलमेर आकर ऊंट की सवारी का मजा ले सकते हैं. रेत पर राजस्थानी लोक संगीतों और नृत्य का नजारा बेहद खूबसूरत होता है
तमिलनाडु के कोडईकनाल जाइये और शांत हिल स्टेशन के व्यूज़ का आनंद लें. यहां आकर डॉल्फिन्स नोज़ जरूर घूमें.
अगर आप स्नोफॉल देखना चाहते हैं तो आपको गुलमर्ग जरूर जाना चाहिए. बर्फ में खेलते हुए अपनी ढेर सारी तस्वीरें खिंचवाना नहीं भूलिएगा
पश्चिम बंगाल का दार्जिलिंग हर चाय लवर्स के लिए मानो स्वर्ग है. दार्जिलिंग आकर चाय बागान की सैर करें, कुछ चुस्की लें और मनोरम दृश्यों का आनंद लें!