Summer Places: गर्मियों में ठंड का एहसास दिलाएंगी ये जगहें

By Editorji News Desk
Published on | Apr 18, 2024

जीभी

जीभी हिमाचल प्रदेश में बसा एक खूबसूरत गांव है. यहां गर्मी के मौसम में ठंड लगती है. इसलिए इस बार यहां जाने का प्लान बनाएं.

नैनीताल

नैनीताल झीलों का शहर है. यहां का शांत और सुहावना वातावरण आपका मन मोह लेगा. गर्मी के मौसम में इस जगह को एक्सप्लो करना चाहिए.

चकराता

दिल्ली की गर्मी से बचने के लिए आप चकराता घूम सकते हैं. यह जगह देहरादून से करीब 80 किमी दूर है. चकराता में घूमने के लिए कई जगहे हैं.

चोपटा

गर्नी नें चोपटा घूमें. चोपटा घाटी से करीब 4 किमी आगे तुंगनाथ मंदिर है. जून के महीने में आप फ्लावर ऑफ वैली भी जा सकते हैं.

कुर्ग

गर्मी के मौसम में ठंड का एहसास करने के लिए कुर्ग एक्सप्लोर करें. यहां आपको हरियाली देखने को मिलेगी.

औली

औली उत्तराखंड में बसा खूबसूरत शहर है. गर्मी के मौसम में आप औली घूम सकते हैं. यहां आपको चारों तरफ बर्फ ही बर्फ नज़र आएगी.

अरूणाचल प्रदेश

गर्मी के मौसम में घूमने के लिए अरूणाचल प्रदेश जगह बेस्ट हो सकती है. यहां का मौसम बेहद सुहावना होता है.

तीर्थन वैली

हिमाचल की तीर्थन वैली भी घूमने के लिए एक अच्छी जगह है. गर्मी के मौसम में यहां का टेंपरेचर 10-25 डिग्री सेल्सियस रहता है.