जीभी हिमाचल प्रदेश में बसा एक खूबसूरत गांव है. यहां गर्मी के मौसम में ठंड लगती है. इसलिए इस बार यहां जाने का प्लान बनाएं.
नैनीताल झीलों का शहर है. यहां का शांत और सुहावना वातावरण आपका मन मोह लेगा. गर्मी के मौसम में इस जगह को एक्सप्लो करना चाहिए.
दिल्ली की गर्मी से बचने के लिए आप चकराता घूम सकते हैं. यह जगह देहरादून से करीब 80 किमी दूर है. चकराता में घूमने के लिए कई जगहे हैं.
गर्नी नें चोपटा घूमें. चोपटा घाटी से करीब 4 किमी आगे तुंगनाथ मंदिर है. जून के महीने में आप फ्लावर ऑफ वैली भी जा सकते हैं.
गर्मी के मौसम में ठंड का एहसास करने के लिए कुर्ग एक्सप्लोर करें. यहां आपको हरियाली देखने को मिलेगी.
औली उत्तराखंड में बसा खूबसूरत शहर है. गर्मी के मौसम में आप औली घूम सकते हैं. यहां आपको चारों तरफ बर्फ ही बर्फ नज़र आएगी.
गर्मी के मौसम में घूमने के लिए अरूणाचल प्रदेश जगह बेस्ट हो सकती है. यहां का मौसम बेहद सुहावना होता है.
हिमाचल की तीर्थन वैली भी घूमने के लिए एक अच्छी जगह है. गर्मी के मौसम में यहां का टेंपरेचर 10-25 डिग्री सेल्सियस रहता है.