ठंड में स्किन काफी ड्राई हो जाती है इसलिए रेगुलरली मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल करें. रिच और हाइड्रेटिंग मॉइस्चराइजर से स्किन को नरिश करें.
ठंड में भी सूरज से स्किन को बचाने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें. SPF 30 या उससे अधिक वालr सनस्क्रीन चुनें.
ठंड में डिहाइड्रेशन का खतरा बना रहता है. रोजाना 8-10 गिलास पानी पिएं. इससे स्किन को इंटरनली भी मॉइस्चर मिलता है.
हफ्ते में एक बार जेंटल एक्सफोलिएशन से डेड स्किन सेल्स को हटाइये. इससे स्किन का टेक्सचर सुधर जाता है और ग्लो आता है.
ठंडे पानी के इस्तेमाल से बचकर हमेशा गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें. ठंडा पानी स्किन को और भी ड्राई बना सकता है.
होठों को भी मॉइस्चरीज़ड रखें. लिप बाम का इस्तेमाल करें और फटे होठों से बचने के लिए रेगुलर एक्सफोलिएशन भी करें.
दही से बना हुआ फेस मास्क लगाने से स्किन को सूथिंग इफ़ेक्ट मिलता है. दही में हनी मिला कर मास्क बनाएं और 15-20 मिनट के लिए लगाएं.