दही को पानी में मिलाकर छाछ बनाएं और थोड़ा नमक और जीरा पाउडर डाल कर सर्व करें.
चावल को दही के साथ मिलाकर एक क्रीमी और सूदिंग डिश कर्ड राइस बनाएं. इसमें थोड़ा तड़का लगाकर सर्व करें.
खीरे को दही के साथ मिलाकर एक रिफ्रेशिंग रायता बनाएं. इसमें हरी मिर्च, नमक और काला नमक मिलाकर सर्व करें.
इडली को दही में डुबोकर तड़का लगाकर सर्व करें. यह गर्मियों के दिनों के लिए एक लाइट और हेल्दी स्नैक है.
बूंदी को दही में डुबोकर थोड़ा-सा नमक और मसाला मिलाकर सर्व करें. यह क्रंची और टेस्टी स्नैक है.
दही को पानी और चीनी के साथ ब्लेंड करके ठंडी-ठंडी लस्सी बनाएं और आइस कुब्स के साथ सर्व करें.
चिवड़ा को दही में डुबोकर थोड़ा-सा नमक और चाट मसाला मिलाकर सर्व करें. यह एक लाइट और क्रिस्पी स्नैक है.
दही को बेसन और मसालों के साथ पकाकर कढ़ी बनाएं और चावल के साथ सर्व करें. यह गर्मियों के दिनों के लिए एक नुट्रिशयस मील है.