Manicure: पार्लर जाने के बजाय घर बैठे इन 7 स्टेप्स में करें मैनीक्योर

By Editorji News Desk
Published on | Dec 29, 2023

स्टेप-1

सबसे पहले नॉन-एसिटोन रिमूवर और रूई की मदद से नेल पेंट हटा लें.

स्टेप-2

अब आपको अपने नाखूनों को ट्रिम करना होगा. इसके बाद फाइलर से इन्हें शेप दें.

स्टेप-3

एक बाउल में गर्म पानी और थोड़ा-सा शैंपू डालकर इसमें अपने हाथों को करीब 3-4 मिनट तक भिगो लें और हाथों को पोंछ लें.

स्टेप-4

क्यूटिकल पुशर की मदद से क्यूटिक्लस को हल्के से पुश करें. अब क्यूटिकल क्रीम से नाखूनों को मसाज करें.

स्टेप-5

अब पूरे हाथ और नाखूनों को मॉइश्चराइज करें. इसके लिए क्रीम का इस्तेमाल करें.

स्टेप-6

अब अपने नाखूनों पर क्लियर नेल पेंट से बेस कोट लगाएं और इसे अच्छे से सूखने दें.

स्टेप-7

आखिर में अपनी फेवरेट नेल पॉलिश लगा लें. लीजिए हो गया घर बैठे 7 स्टेप में मैनीक्योर.