Travel Tips: मॉनसून के मौसम में ट्रैवल करते वक्त न करें ये 7 गलती

By Editorji News Desk
Published on | Jun 23, 2024

वेदर अपडेट्स चेक करें

मॉनसून के मौसम में ट्रैवल करने से पहले उस जगह के मौसम के बारे में जान लें. भारी बारिश और बाढ़ की चेतावनी पर खास ध्यान दें.

फ्लाइट और ट्रेन टाइमिंग्स

भारी बारिश के कारण फ्लाइट और ट्रेन में देरी हो सकती है. समय से पहले पहुंचें और अपनी बुकिंग की जानकारी अपडेट रखें.

वाटरप्रूफ बैग करें कैरी

मॉनसून के मौसम में पता नहीं चलता कि कब बारिशा आ जाए. ऐसे में सामान को भीगने से बचाने के लिए वाटरप्रूफ बैग ज़रूर कैरी करें.

मेडिकल किट रखें

मॉनसून के मौसम में वायरल का खतरा रहता है. ऐसे में अपने साथ दवाइयां, एंटीसेप्टिक क्रीम और मॉस्किटो रेपेलेंट स्प्रे रखें.

लाइट और पावर बैंक

ट्रैवल करते समय पोर्टेबल लाइट और पावर बैंक साथ रखें. ये दोनों चीज़ें लाइट जाने के टाइम काम आ सकते हैं.

बाहर खाने से बचें

ट्रैवल करते समय बाहर का खाना खाने से बचें. अपने साथ पानी की बोतल ज़रूर रखें. साथ ही, घर से ही खाना या स्नैक्स बनाकर ले जाएं.

हाइजीन का रखें ध्यान

मॉनसून के मौसम में हाइजीन का खास ध्यान रखना चाहिए. पब्लिक जगहों पर पर हाथ धोने के लिए सैनिटाइजर रखें. भीड़-भाड़ वाले जगहों पर मास्क पहनें.

DOWNLOAD