रोज़मेरी एसेंशियल ऑयल को नारियल या जोजोबा तेल में मिलाकर पतला करें. फिर स्कैल्प पर मालिश करें.
रोज़मेरी चाय का एक मजबूत अर्क बनाएं, इसे ठंडा होने दें और बालों में चमक लाने और मजबूत बनाने के लिए शैम्पू करने के बाद लास्ट रिंस की तरह लगाएं
सूखे रोजमेरी को जैतून या बादाम तेल में कई हफ्तों तक भिगोकर अपना खुद का तेल तैयार करें
एक नरिशिंग हेयर मास्क बनाने के लिए दही या शहद के साथ क्रश्ड रोजमेरी की पत्तियां या रोजमेरी एसेंशियल ऑयल मिलाएं. 30 मिनट तक बालों में इसे लगा रहने दें
ताजी रोजमेरी को पानी में उबालें, ठंडा कर छान लें और एक बोतल में डालें. बालों में वॉल्युम लाने और खुशबूदार बनाने के लिए फ्रेश हेयर मिस्ट की तरह लगाएं
पोषण और खुशबू को अतिरिक्त बढ़ावा देने के लिए अपने फेवरेट कंडीशनर में रोज़मेरी एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें मिलाएं