Rosemary Oil: हेल्दी बालों के लिए इन 6 तरीकों से यूज करें रोजमेरी ऑयल

By Editorji News Desk
Published on | Feb 17, 2024

रोज़मेरी तेल से सिर की मालिश

रोज़मेरी एसेंशियल ऑयल को नारियल या जोजोबा तेल में मिलाकर पतला करें. फिर स्कैल्प पर मालिश करें.

रोज़मेरी अर्क से बाल धोएं

रोज़मेरी चाय का एक मजबूत अर्क बनाएं, इसे ठंडा होने दें और बालों में चमक लाने और मजबूत बनाने के लिए शैम्पू करने के बाद लास्ट रिंस की तरह लगाएं

रोजमेरी इंफ्यूज्ड ऑयल

सूखे रोजमेरी को जैतून या बादाम तेल में कई हफ्तों तक भिगोकर अपना खुद का तेल तैयार करें

रोज़मेरी हेयर मास्क

एक नरिशिंग हेयर मास्क बनाने के लिए दही या शहद के साथ क्रश्ड रोजमेरी की पत्तियां या रोजमेरी एसेंशियल ऑयल मिलाएं. 30 मिनट तक बालों में इसे लगा रहने दें

रोज़मेरी हर्बल हेयर स्प्रे

ताजी रोजमेरी को पानी में उबालें, ठंडा कर छान लें और एक बोतल में डालें. बालों में वॉल्युम लाने और खुशबूदार बनाने के लिए फ्रेश हेयर मिस्ट की तरह लगाएं

रोज़मेरी इंफ्यूज्ड हेयर कंडीशनर

पोषण और खुशबू को अतिरिक्त बढ़ावा देने के लिए अपने फेवरेट कंडीशनर में रोज़मेरी एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदें मिलाएं