Baby Care: सर्दियों में इस तरह रखें न्यू बॉर्न बेबी का ख्याल

By Editorji News Desk
Published on | Dec 14, 2023

न्यू बॉर्न बेबी केयर

विंटर सीजन में न्यू बॉर्न बेबी की हेल्थ का खास ध्यान रखना चाहिए. बच्चे को ठंड से बचाने के लिए आप ये टिप्स फॉलो कर सकते हैं.

इंडोर टेंपरेचर

इस बात का ध्यान रखें कि घर का टेंपरेचर ज्यादा गर्म और ठंडा नहीं होना चाहिए. बच्चे के लिए घर का टेंपरेचर 24-26 डिग्री सेल्शियस होना चाहिए.

स्किन केयर करें

बच्चे की स्किन का खास ध्यान रखें. ठंड के मौसम में स्किन ड्राई हो जाती है. स्किन ड्राई ना हो, इसके लिए माइल्ड मॉइश्चराइजर लगाएं.

लेयर्स में कपड़े पहनाएं

न्यू बॉर्न बेबी को एक ही बार में मोटे कपड़े पहनाने की बजाय लेयर्स में कपड़े पहनाएं. इससे गर्मी बनी रहेगी

ब्रेस्टफीडिंग है जरूरी

न्यू बॉर्न बेबी की देखभाल के लिए ब्रेस्टफीडिंग कराना जरूरी है. दूध में एंटीबॉडीज पाए जाते हैं, जो बच्चे की इम्यूनिटी बूस्ट करते हैं.

हाथ-पैरों पर दें ध्यान

अगर आपके बच्चे के हाथ, पैर और चेहरा लाल नजर आए या वो कांपने लगे, तो समझ जाएं कि उसे ठंड लगी है.

हाइजीन मेंटेन करें

हाइजीन मेंटेन करना बेहद जरूरी है. बच्चे के कॉन्टैक्ट में आने से पहले हाथ जरूर धोएं. हाथों को बार-बार सैनिटाइज करें.