South Indian Coffee: साउथ इंडिया की इन 6 कॉफी का स्वाद है लाजवाब

By Editorji News Desk
Published on | Feb 05, 2024

साउथ इंडियन कॉफी

चाय के साथ-साथ कॉफी पीने वालों की भी कमी नहीं है. खासतौर पर साउथ इंडिया में कॉफी ज्यादा पी जाती है.

फिल्टर कॉफी

जैसा कि इसके नाम से पता चलता है, इस कॉफी को फिल्टर मशीन में बनाया जाता है. यह साउथ इंडिया की सबसे फेमस कॉफी है.

कूर्ग कॉफी

कूर्ग कॉफी बिना दूध के बनती है. यहां के लोग काढ़े की तरह इस कॉफी को पीना पसंद करते हैं.

करुपट्टी कॉफी

तमिलनाडु में करुपट्टी कॉफी पी जाती है. इस कॉफी का टेस्ट और स्मेल दोनों ही लाजवाब होती है.

डिग्री कॉफी

जिन्हें स्ट्रॉन्ग कॉफी पीना पसंद है, यकीनन उन्हें डिग्री कॉफी पसंद आएगी.

बेला कॉफी

बेला कॉफी फिल्टर कॉफी का शुगरी वर्जन है, जिसे गुड़ से बनाया जाता है.

सुक्कू कॉफी

सुक्कू कॉफी को सर्दी के मौसम में ज्यादा पीया जाता है. इस कॉफी को बनाने में सोंठ का इस्तेमाल होता है.